प्रदेश में स्वास्थ्य पोषण और स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार के लिए प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह‘‘ का आयोजन 01 से 30 सितम्बर 2024 तक किया जाना है।
आयोजन: 01 से 30 सितम्बर तक
थीम: समग्र पोषण
उद्देश्य: पोषण माह 2024 का मुख्य उद्देश्य पोषण पंचायतों को सक्रिय करना है और जनआंदोलन में परिवर्तित करना है।
प्रमुख बिन्दु:
- 8 मार्च, 2018 को सरकार द्वारा पोषण अभियान (राष्ट्रीय पोषण मिशन) शुरू किया गया था।
- पोषण अभियान के अंतर्गत हर साल सितंबर के महीने में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है।
- इसमें प्रसवपूर्व देखभाल, इष्टतम स्तनपान, एनीमिया, विकास निगरानी, लड़कियों की शिक्षा, आहार, शादी की सही उम्र, स्वच्छता और स्वस्थ भोजन (खाद्य पोषण) पर केंद्रित एक महीने की गतिविधियाँ शामिल है।
- ये गतिविधियाँ सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन संचार (Social and Behavioural Change Communication- SBCC) पर ध्यान केंद्रित करती है, तथा जन आंदोलन दिशा-निर्देशों पर आधारित होती हैं।
पोषण अभियान (राष्ट्रीय पोषण मिशन)
योजना के बारे में:
- भारत सरकार द्वारा कुपोषण के स्तर में कमी लाने के लिए एक वृहत अभियान के रूप में पोषण अभियान का शुभारंभ किया गया है।
- इसका शुभारंभ 08 मार्च 2018 को प्रधानमंत्री द्वारा झुंझूनू, राजस्थान में किया गया है।
- पोषण अभियान देश के सभी राज्यों में वित्तीय वर्ष 2017-18 से आगामी तीन वर्षों में चरण बद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है।
- प्रथम चरण में राज्य के 12 जिलों को लिया गया था।
- द्वितीय चरण वर्ष 2018-19 से शेष 15 जिलों को लिया गया है।
अभियान के लक्ष्य:-
पोषण अभियान का लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित किया गया है।
0 से 6 वर्ष आयु समूह के बच्चों , गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं में विद्यमान कुपोषण स्तर को चरण बद्ध तरीके से प्रति वर्ष 02 प्रतिशत की कमी लाते हुए 03 वर्षों में 06 प्रतिशत की कमी लाना लक्षित किया गया है।
Read more: ‘राष्ट्रीय पोषण माह 2024‘- Daily current affairs MCQ: 20 December 2024, current affairs in Hindi
- दलहन, तिलहन व गेहूं पर दो साल तक कृषक कल्याण और मंडी शुल्क में छूट, current affairs 20 december 2024
- जाकिर हुसैन को मिल चुका है संगीत की दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड…
- Some imp indian acts for competition exam, cgpsc & cgvyapam
- ”चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को” ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर कराने की मंजूरी current affairs 13 december (करेंट अफेयर्स 13 दिसंबर 2024