अयोध्या के राम मंदिर का डिजाइन प्रसिद्ध आर्किटेक्ट 77 वर्षीय चंद्रकांत बी. सोमपुरा ने अपने बेटे आशीष के सहयोग से तैयार किया।
सोमपुरा परिवार ने देश-विदेश में 200 से अधिक मंदिरों का डिजाइन तैयार किया है।
चंद्रकांत के पिता प्रभाशंकर ने 1951 में गुजरात के सोमनाथ मंदिर का डिजाइन तैयार किया था।
प्रभाशंकर को पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
अक्षरधाम मंदिर, अंबाजी मंदिर तथा लंदन के स्वामीनारायण मंदिर का डिजाइन भी इसी परिवार ने किया था।
सोमपुरा परिवार ने कई बिड़ला मंदिरों पर भी काम किया था।