मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरगुजा जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय की गर्भवती और शिशुवती माताओं को अतिरिक्त पोषण आहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री अन्न कोष योजना’ का शुभारंभ किया। जिला प्रशासन द्वारा यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है। इससे पहाड़ी कोरवा समुदाय में मातृ मृत्युदर और शिशु मृत्युदर को कम करने में मदद मिलेगी।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के चिरमिरी में सौ बिस्तरों वाले सर्व-सुविधायुक्त जिला अस्पताल का शुभारंभ किया।