‘झण्डा सत्याग्रह’ बिलासपुर में कब प्रारंभ हुआ ?

‘झण्डा सत्याग्रह’ बिलासपुर में कब प्रारंभ हुआ ?
(A) 1 जनवरी, 1923
(B) 18 मार्च, 1922
(C) 15 सितंबर, 1924
(D) 31 मार्च, 1923
सही विकल्प – D [ CG PSC PRE 2020 ]

बिलासपुर में झंडा सत्याग्रह :
झंडा सत्याग्रह आंदोलन सुंदरलाल के नेतृत्व में सबसे पहले 31 मार्च 1923 को बिलासपुर के टाउन हॉल में तिरंगा फहराया गया था। लेकिन सुंदरलाल की गिरफ्तारी के बाद नेतृत्व महात्मा भगवानदीन को सौंप दिया गया सत्याग्रह जबलपुर में शुरू हुआ और नागपुर शहर में संपन्न हुआ।17 अगस्त, 1923 को सरदार पटेल के नेतृत्व में सत्याग्रह संपन्न हुआ।

—————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *