Q. छग अनुसूचित जनजाति की जनगणना के बारे में सत्य कथन है-
(1) देश का जनसंख्या में इनका प्रतिशत 1.63% है
(2) देश में इनका स्थान 15वें नंबर पर है।
(3) 2011 की जनगणना के आधार पर साक्षरता 71% है।
(4) छग की जनगणना में इनका प्रतिशत 1.3% है।
A- (1) व (2) सत्य है।
B- (2) व (3) सत्य है।
C- (3) व (4) सत्य है।
D- (1) व (4) सत्य है।
उत्तर- A
Q. बेमेल युग्म की पहचान कीजिए-
(a) बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण- 27 फरवरी 2019
(b) सरगुजा क्षेत्र आदिसावी विकास प्राधिकरण- 27 फरवरी 2019
(c) अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण-26 अगस्त 2019
(d) मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण- 27 फरवरी 2019
उत्तर- C
Q. जनजातियों के विकास के लिए पंचशील सिद्धांत कब लागू हुआ?
(a) 1952
(b) 1953
(c) 1954
(d) 1955
उत्तर- D
Q. छग की विशेष पिछड़ी जनजातियों का सही क्रम होगा? (अधिक से कम की ओर)
(a) बैगा, पहाड़ी कोरवा, पण्डो, कमार, अबुझमाड़िया
(b) पहाड़ी कोरवा, बैगा, कमार, पण्डो, अबुझमाड़िया
(c) पण्डो, बैगा, पहाड़ी कोरवा, अबुझमाड़िया, कमार
(d) अबुझमाड़िया, बैगा, पहाड़ी कोरवा, पण्डो, कमार
उत्तर- A
Q. गोदना के संदर्भ में असत्य कथन को बताइए-
(a) माथे पर गोदना गदबा, बैगा, कोरकु लोग गुदवाते हैं
(b) गदबा शादी के पहले एवं शादी के पश्चात दो बार गोदना गोदवाते हैं।
(c) कंवर लोग गोदना ना गुदवाते पर यमराज सब्वल से गोदना गोदते हैं, ऐसी मान्यता है।
(d) कमार स्त्रियां अपने कन्धों पर मोर की आकृति गोदवाती हैं।
उत्तर- C
Q. घोटुल के बारे में असत्य कथन की पहचान कीजिए-
(a) इनकी उत्पत्ति लिंगोपेन से मानते हैं।
(b) लिंगोपेन देव को घोटुल के अंदर स्थापित करते हैं।
(c) इनकी ख्याति वेरियर एल्विन के द्वारा 1948 में प्रकाशित ग्रंथ ‘The Maria and Their Ghotul’ में हुई थी।
(d) घोटुल में ‘’नुनानारे दाना पण्डुम’’ पर्व अक्टूबर माह में मनाया जाता है।
उत्तर- C
Q. निम्नलिखित वाद्ययंत्रों एवं गीत के बारे में असत्य युग्म बताइए-
(a) मांदर, झांझ- पंडवानी
(b) इकतारा, सारंगी- भरथरी गीत
(c) गड़वा बाजा- राउतनाचा गीत
(d) टिमकी, ढोलक- चंदैनी गायन
उत्तर- A
Q. देवार जाति के बारे में असत्य कथन की पहचान कीजिए-
(a) इनके दो प्रकार के क्षेत्रीय आधार (1) रायपुरिया देवार (2) रतनपुरिया देवार।
(b) रायपुरिया देवार लोक कथाओं में सारंगी बजाते थे।
(c) रतनपुरिया देवार भी सारंगी बजाते थे।
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- C
Q. ‘सदा भवानी मोर दुर्गा दहिमाला काला सोहय सिर सिंदूर भवानी काला सोहय सिर सिंदूर भवानी।
उपरोक्त गीत कौन सी है-
(a) डण्डा गीत
(b) छेरछेरा गीत
(c) बांस गीत
(d) नचौनी गीत
उत्तर- C
Q. छग विवाह का सही क्रम क्या है-
(a) चुलमाटी, मंगरोहन, तेलचहघी, मायन, नहडोरी
(b) मंगरोहन, चुलमाटी, मायन, तेलचहघी, नहडोली
(c) तेलचहघी, मायर, नहडोली, मंगरोहन, चुलमाटी
(d) चुलमाटी, तेलचहघी, मायन, नहडोली, मंगरोहन
उत्तर- A