PART-01 : computer mcq, computer GK, computer Imp question in hindi

प्रश्न . निम्नलिखित में से कौन-सा रोम(ROM) का वर्णन करता है?
A. रीड ओनली मेमोरी
B. रीड वन्स मेमोरी
C. रीड ऑन मेमोरी
D. रीड अदर मेमोरी
उत्तर : A.

प्रश्न . ROM रोम चिप बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम (BIOS) को संग्रहित करता है।
इनमें से कौन-सा/से सही है/है?
A. 1 और 2
B. केवल 4
C. 1, 2 और 3
D. 1, 2, 3 और 4
उत्तर : D.

प्रश्न . निम्नलिखित में से कौन – सी कम्प्यूटर अस्थायी मेमोरी है ?
A. सेकेंडरी मेमोरी
B. कैश मेमोरी
C. रैम
D. रॉम
उत्तर : C.

प्रश्न . RAM का प्रयोग कम्प्यूटर में शॉर्ट मेमोरी के लिए किया जाता है क्योंकि
A. यह बहुत महंगा होता है
B. यह प्रोग्रामिंग के योग्य होता है
C. यह परिवर्तनशील होता है
D. इसमें कम क्षमता होती है
उत्तर : C.

प्रश्न . DRAM का लाभ है ।
A. यह SRAM से सस्ता है।
B. यह SRAM से अधिक स्टोर कर सकता है।
C. यह SRAM से तेज है।
D. SRAM की तुलना में इसमें डाटा अधिक आसानी से इरेज किया जा सकता है ।
उत्तर : A.

प्रश्न . निम्न में से कौन सा / से कथन गलत है / हैं ?
(i) मुख्य मेमोरी की तुलना में , गौण मेमोरी में सीमित भंडारण क्षमता होती है ।
(ii) DRAM , SRAM से धीमी होती है ।
A. (i) और (ii) दोनों
B. केवल (ii)
C. केवल (i)
D. न तो (i) न ही (ii)
उत्तर : C

प्रश्न . निम्नलिखित में से कौन सा / से कथन सही है / हैं ?
(i) प्राइमेरी मेमोरी का एक्सेस टाइम सेकेंडरी मेमोरी के एक्सेस टाइम से ज्यादा होता है ।
(ii) समान संग्रहरण क्षमता के लिए , DRAM . SRAM की तुलना में सस्ती है ।
A. न तो (i) और न ही ( ii )
B. केवल ( i )
C. दोनों (i) और ( ii )
D. केवल ( ii )
उत्तर : D

प्रश्न . एक ऐसे प्रकार का कम्प्यूटर डाटा स्टोरेज, जो सिस्टम की सामान्य गति को बढ़ाने के लिए अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोग्राम निर्देशों को स्टोर करता है ?
A. अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
B. इंटीग्रेटेड सर्किट
C. रैंडम एक्सेस मेमोरी
D. पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट

प्रश्न . सेकेंडरी मेमोरी को अन्य किस नाम से भी जाना जाता है ?
A. एक्सटर्नल मेमोरी
B. कैश मेमोरी
C. इंटर्नल मेमोरी
D. प्राइमेरी मेमोरी
उत्तर : A

प्रश्न . RAM के बारे में निम्नलिखित में से कौन – सा सही नहीं है ?
A. रैंडम एक्सेस मेमोरी
B. रीड राइट मेमोरी
C. वोलाटाईल मेमोरी
D. सीक्वेंशियल ऐक्सेस मेमोरी
उत्तर : D

प्रश्न . किसी कम्प्यूटर की Permanent Memory क्या कहलाती है ?
A. RAM
B. CD – ROM
C. ROM
D. CPU
उत्तर : C

प्रश्न . रजिस्टर ( Register ) उच्च गति स्मृति तत्व है , जो स्थित होते हैं
A. स्मृति में
B. सीपीयू में
C. इनपुट / आउटपुट यूनिट में
D. ROM या EPROM में
उत्तर : B

प्रश्न . कम्प्यूटर के निर्माता / उपयोगकर्ता द्वारा एक बार प्रोग्राम किये जाने के बाद , निम्नलिखित में से किसे संशोधित नहीं किया जा सकता है ?
A. EPROM
B. RAM
C. EEPROM
D. ROM
उत्तर : D

प्रश्न . निम्नलिखित में से कौन – सा सेकेण्डरी स्टोरेज डिवाइस का उदाहरण है ?
A. CD – ROM
B. Cache memory
C. ROM
D. RAM
उत्तर : A


प्रश्न . कम्प्यूटर के प्रोसेसर की गति को निम्नलिखित में से किसमें मापा जाता हैं।
a) बी.पी.एस (B.P.S.)
b) एम.आई.पी.एस (MIPS)
c) बॉड (Boad)
d) हर्ट्ज (Hertz)
उत्तर : B

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *