दलहन, तिलहन व गेहूं पर दो साल तक कृषक कल्याण और मंडी शुल्क नहीं
प्रमुख बिन्दु:
- छत्तीसगढ़ में अब दलहन, तिलहन तथा गेहूं पर मंडी शुल्क और कृषक कल्याण शुल्क में छूट मिलेगी।
- यह छूट 13 मार्च 2024 से 31 मार्च 2026 तक लागू रहेगी।
- राज्य सरकार इस निर्णय से प्रदेश के लाखों किसानों और दाल मिल, तिलहन मिल तथा फ्लोर मिलों के संचालकों तथा व्यापारियों को सीधा लाभ मिलेगा।
- प्रदेश में दलहन, तिलहन एवं गेहूं का उत्पादन मांग के अनुरूप कम है, जिससे प्रदेश के दाल, तिलहन तथा फ्लोर मिलों को अपने मिलों के संचालन के लिए अन्य प्रदेशों से दलहन, तिलहन एवं गेहूं का आयात करना पड़ता है।
- मंडी शुल्क से छूट दिये जाने पर प्रदेश की दाल, तिलहन तथा फ्लोर मिलें अन्य राज्यों से प्रतिस्पर्धा कर पायेंगे और उपभोक्ताओं को कम कीमत पर दालें, तेल, आटा तथा मैदा प्राप्त होगा, जिससे घरेलू व्यय में बचत होगी।
Daily current affairs MCQ: 20 December 2024, current affairs in Hindi
Social media links ग्रुप लिंकटेलीग्राम ग्रुपtelegram group linkव्हाट्सएप ग्रुपwhatsapp group linkव्हाट्सएप चैनल ग्रुपwhatsapp channel link हाल ही में ‘बांग्लार बारी’ आवास योजना किस राज्य में शुरू की गयी?(a) तमिलनाडु(b) हरियाणा(c) पश्चिम बंगाल(d) असमAns: (c) पश्चिम बंगाल भारत में नेपाल के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?(a) राम अवध सिंह(b) डॉ. शंकर प्रसाद…
दलहन, तिलहन व गेहूं पर दो साल तक कृषक कल्याण और मंडी शुल्क में छूट, current affairs 20 december 2024
दलहन, तिलहन व गेहूं पर दो साल तक कृषक कल्याण और मंडी शुल्क नहीं प्रमुख बिन्दु: छत्तीसगढ़ में अब दलहन, तिलहन तथा गेहूं पर मंडी शुल्क और कृषक कल्याण शुल्क में छूट मिलेगी। यह छूट 13 मार्च 2024 से 31 मार्च 2026 तक लागू रहेगी। राज्य सरकार इस निर्णय से प्रदेश के लाखों किसानों और…
जाकिर हुसैन को मिल चुका है संगीत की दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड…
4 ग्रैमी, पद्मश्री, पद्म भूषण, पद्म विभूषण से सम्मानित हो चुके हैं उस्ताद जाकिर हुसैन जाकिर हुसैन को संगीत की दुनिया का सबसे बड़ा ग्रैमी अवॉर्ड 4 बार मिल चुका है। वह 1988 में पद्मश्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित हो चुके हैं। उन्हें यूएस नेशनल एंडोमेंट फॉर द…
Some imp indian acts for competition exam, cgpsc & cgvyapam
1. Regulating Act, 1773 – Part 2: Restricted private trade and gifts by EIC employees to reduce corruption. Subordinated Bombay and Madras presidencies to the Bengal Governor-General. Created the Supreme Court in Calcutta for civil, criminal, and appellate jurisdiction. Debated jurisdiction boundaries and ensured respect for local customs. 2. Charter Act, 1813 Revenue administration separated…
”चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को” ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर कराने की मंजूरी current affairs 13 december (करेंट अफेयर्स 13 दिसंबर 2024
”चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को” ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर कराने की मंजूरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर कराने की मंजूरी दे दी है। अब ये टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) में कराया जाएगा। इसे लेकर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच समझौता…
निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में धारवाड़ शैल समूह का विस्तार नहीं है ?
निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में धारवाड़ शैल समूह का विस्तार नहीं है ? (A) भानुप्रतापपुर (B) दन्तेवाड़ा (C) कवर्धा (D) कोरिया (E) बलरामपुर सही विकल्प – D