पं. दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के अन्तर्गत 2012-13 में किस महाविद्यालय के छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया ?

पं. दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के अन्तर्गत 2012-13 में किस महाविद्यालय के छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया ?

(A)          शास. काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर

(B)          शास. जे. वाय. छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर

(C)          शाम. एन. ई. एस. महाविद्यालय जशपुर

(D)          शास. व्ही. वाय. टी. महाविद्यालय दुर्ग

(E)          शास. दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव

सही विकल्प – A [ CG PSC PRE 2014 ]

Detailed Solution Below:

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के बारे में

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेवाई) गरीब ग्रामीण युवाओं को नौकरियों में नियमित रूप से न्यूनतम मजदूरी के बराबर या उससे ऊपर मासिक मजदूरी प्रदान करने का लक्ष्य रखता है। यह ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने के लिए की गई पहलों में से एक है। आजीविका गरीबी कम करने के लिए एक मिशन है जो राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) का एक हिस्सा है। इस योजना से 550 लाख से अधिक ऐसे गरीब ग्रामीण युवाओं को जो कुशल होने के लिए तैयार हैं, स्थायी रोजगार प्रदान करने के द्वारा लाभ होगा।

इस योजना का महत्व गरीबी कम करने की इसकी क्षमता से है। इसकी संरचना प्रधानमंत्री के अभियान ‘मेक इन इंडिया’ के लिए एक प्रमुख योगदानकर्ता के रूप में की गई है।

डीडीयू-जीकेवाई की परियोजना अनुदानडीडीयू-जीकेवाई की परियोजना अनुदान
डीडीयू-जीकेवाई बाजार की मांग के समाधान के लिए नियोजन से जुड़ी स्किलिंग परियोजनाओं के लिए 25,696 रूपए से लेकर 1 लाख रूपए प्रति व्यक्ति तक की वित्तीय सहायता प्रदान करता है, जो परियोजना की अवधि और परियोजना के आवासीय या गैर आवासीय होने पर निर्भर करता है। यह 576 घंटे (3 महीने) से लेकर 2,304 घंटे (12 महीने) तक के प्रशिक्षण अवधि की परियोजनाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *