देवरानी जेठानी का मंदिर छत्तीसगढ़ के किस स्थान पर स्थित है ?
(A) तालागाँव
(B) मल्हार
(C) रतनपुर
(D) खरौद
सही विकल्प – A [ CG PSC PRE 2019 ]
__________________________________________________________________________________________
__________________________________________________________________________________________
important Points
- देवरानी और जेठानी मंदिर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के ताला गाँव में स्थित हैं।
- इसे राजप्रशाद के क्वींस ने शरभपुरिया वंश के शासक द्वारा बनवाया था।
- इसे 5 वीं -6 वीं शताब्दी के दौरान बनाया गया था।
- देवरानी मंदिर – इस मंदिर के पीछे की तरफ शिवनाथ की सहायक नदी मनियारी नदी बहती है|
- जेठानी मंदिर – दक्षिणाभीमुखी यह भगवान शिव को समर्पित है।