- दुर्ग, कांकेर, बिलासपुर
- जांजगीर चांपा, सक्ती, मुंगेली
- अंबिकापुर, जगदलपुर और कोरबा
- कोरिया, सरगुजा, बस्तर
उत्तर: C
Detailed solution Below:
चर्चा में क्यों
अंबिकापुर, जगदलपुर और कोरबा में निजी FM रेडियो स्टेशन को मंजूरी
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर, जगदलपुर और कोरबा जिलों में निजी एफएम रेडियो स्टेशन को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी मिली है।
प्रमुख बिन्दु:
- निजी FM रेडियो स्टेशन से स्थानीय भाषा में कंटेंट को प्रोत्साहन मिलेगा।
- ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान सशक्त होगा।
- छत्तीसगढ़ में नए एफएम रेडियो स्टेशन के शुरू होने से स्थानीय कलाकारों, संगीतकारों और कंटेंट क्रिएटर्स को अपनी मातृभाषा में प्रतिभा दिखाने के लिए एक बड़ा मंच मिलेगा।
- इससे सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिलेगा।
- छत्तीसगढ़ का पहला छत्तीसगढ़ी डिजिटल रेडियो स्टेशन ‘रेडियो संगवारी’
गौरलतब है 31 मार्च, 2023 को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ का पहला डिजिटल रेडियो स्टेशन ‘रेडियो संगवारी’को लॉन्च किया था।
फ्रिक्वेंसी मॉड्यूलेशन (FM) के बारे में:
रेडियो शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के शब्द रेडियस से हुई है। रेडियो की शुरुआत वायरलेस टेलीग्राफी के रूप में हुई। 1860 के दशक के दौरान, जेम्स मैक्सवेल, एक स्कॉटिश भौतिक विज्ञानी ने रेडियो तरंगों की उपस्थिति का पूर्वानुमान लगाया। 23 जुलाई, 1977 को मद्रास से पहली बार एफएम सेवा का उद्घाटन किया गया। जून 1923 में रेडियो क्लब ऑफ बॉम्बे ने देश में पहली बार प्रसारण किया। पांच महीने बाद कलकत्ता रेडियो क्लब की स्थापना की गई। भारतीय प्रसारण कंपनी (IBC) 23 जुलाई, 1927 को अस्तित्व में आई।
Read more: निजी FM रेडियो स्टेशन स्थापित करने के लिए किन जिलों को मंजूरी दी गई?-
Daily current affairs MCQ: 20 December 2024, current affairs in Hindi
-
दलहन, तिलहन व गेहूं पर दो साल तक कृषक कल्याण और मंडी शुल्क में छूट, current affairs 20 december 2024
-
जाकिर हुसैन को मिल चुका है संगीत की दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड…
-
Some imp indian acts for competition exam, cgpsc & cgvyapam