निम्नलिखित में से कौन सा कथन महात्मा गाँधी की प्रथम छत्तीसगढ़ यात्रा के संबंध में सत्य है?

निम्नलिखित में से कौन सा कथन महात्मा गाँधी की प्रथम छत्तीसगढ़ यात्रा के संबंध में सत्य है?

(A) महात्मा गाँधी सितंबर 1920 में पं. सुंदरलाल शर्मा के साथ रायपुर आए ।
(B) उनकी छत्तीसगढ़ यात्रा का उद्देश्य असहयोग आंदोलन के लिए लोगों का समर्थन प्राप्त करना था।
(C) उन्होंने कण्डेल ग्राम जाकर नहर के लिए सत्याग्रह करने वालों का समर्थन किया ।
(D) उन्होंने लोगों से खिलाफत आंदोलन को समर्थन देने की प्रार्थना की ।

सही विकल्प – B [ CG PSC PRE 2019 ]

___________________________________________________________________________________

Additional information given below

महात्मा गाँधी की प्रथम छत्तीसगढ़ यात्रा

  • गांधी जी का छत्तीसगढ़ में पहला आगमन 20 दिसंबर 1920 को हुआ था।
  • यहां, उन्होंने कंदेल गाँव में नहर सत्याग्रह में लगे व्यक्तियों का समर्थन किया।
  • गांधी जी का छत्तीसगढ़ में दूसरा आगमन वर्ष 1933 में हुआ था।
  • यह आगमन अछूतों के कार्यक्रम के लिए था।
  • गांधीजी ने पंडित सुंदरलाल शर्मा को इस कार्य के लिए अपना अग्रदूत कहा क्योंकि पं सुंदरलाल शर्मा ने 1918 में राजिम से इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी।

नहर सत्याग्रह के बारे में:

  • इसकी शुरुआत जुलाई 1920 में हुई थी।
  • इसकी शुरुआत कंदेलग्राम, धमतरी से हुई थी।
  • इसका नेतृत्व पं सुंदरलाल शर्मा।
  • कंदेल में नहर के पानी के उपयोग के कारण जुर्माना लगाने यह नहर सत्याग्रह के लिए शुरू किया गया था।
  • छोटेलाल श्रीवास्तव, नारायण राव मेघावले इस आंदोलन के समर्थक थे। • नाथूजी जगताप भी इस सत्याग्रह से जुड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *