कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल, जो आने वाली आगामी सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।
प्रश्न . किसी विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्ड से कौन सा पोर्ट जोड़ता हैं।
a) बस (Bus)
b) सीपीयू (CPU)
c) यूएसबी (USB)
d) मीडी (MIDI)
उत्तर : B
प्रश्न . कम्प्यूटर प्रणाली के लिए विस्तार क्षमता प्रदान करते हैं।
a) साकेट्स (Sockets)
b) स्लॉट्स (Slots)
c) बाइट (Byte)
d) वेब (Web)
उत्तर : B
प्रश्न – सुपर कंप्यूटर का प्रयोग निम्नलिखित में से किस अनुप्रयोग के लिए किया गया जाएगा ।
A. मौसम पूर्वानुमान
B. कंप्यूटर साधित डिजाइनिंग
C. डेस्कटॉप पब्लिशिंग
D. बिजनेस कंप्यूटिंग
उत्तर – A
प्रश्न – एक डिजिटल घड़ी में किस प्रकार का कंप्यूटर हो सकता है ।
A. नोटबुक कंप्यूटर
B. इम्बेडेड कंप्यूटर
C. सुपर कंप्यूटर
D. मेनफ्रेम
उत्तर – B
प्रश्न – वाणिज्यिक प्रयोग के लिए उपलबंध काराय गया पहला कंप्यूटर था ।
A. मानिऑक
B. एनिऑक
C. यूनिवॉक
D. एडसॉक
उत्तर – C
प्रश्न – कंप्यूटर की किस पीढ़ी में प्रोग्रामिंग के लिए यांत्रिक (मैकेनिकल) भाषा का प्रयोग किया गया था।
A. चौथी
B. तीसरी
C. दूसरी
D. पहली
उत्तर – D
प्रश्न – एकीकृत परिपथ (Integrated Circuit) संबंधित है।
A. पहली
B. दूसरी
C. तीसरी
D. चौथी
उत्तर – C
प्रश्न – किसी कारोबार के ग्राहक, इन्वेंटरी तथा पे- रोल रिकॉडर्स सबसे अच्छी तरह ….. फाइल में स्टोर किए जा सकते है।
A. डेटाबेस
B. वर्कशीट
C. प्रेजेंटेशन
D. दस्तावेज (डॉक्युमेंट)
उत्तर – A
प्रश्न – ऑनलाइन सिस्टम का विकास हुआ था ।
A. प्रथम पीढ़ी
B. तृतीय पीढ़ी
C. द्तीय पीढ़ी
D. चतुर्थ पीढ़ी
उत्तर – B
प्रश्न: डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर है –
A. Unidirectional
B. Sequential
C. Bi-directional
D. Random
उत्तर : C
प्रश्न: डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर निम्न प्रकार के प्रिंटर का उदाहरण है –
A. Impact Printer
B. Non-Impact Printer
C. Laser Printer
D. 3D Printer
उत्तर : A
प्रश्न: ऐसा प्रिंटर, जिसमे अक्षर बनाने के लिए, प्रिंटिंग हेड तथा पेपर को एक साथ फोर्स किया जाता है, वह कहलाता है –
A. Non-Impact Printer
B. Impact Printer
C. Line Printer
D. Page Printer
उत्तर : B
प्रश्न: निम्न में से कौन सा प्रिंटर ग्राफिक्स प्रिंट नहीं कर सकता?
A. Page Printer
B. Thermal Printer
C. Line Printer
D. Daisy Wheel Printer
प्रश्न: प्रिंटर की गति को नापने के लिए किस यूनिट का उपयोग किया जाता है?
A. CPS
B. IPM
C. PPM
D. All of these
उत्तर : D
प्रश्न: निम्न लिखित में से कौन सा डिवाइस आपको कागज के दोनों तरफ मुद्रण करने देता है?
A. Fuser
B. Toner
C. Duplexer
D. Paper Swapping Unit
उत्तर : C